त्रिवेन्द्र को मिला दुम्का का साथ, बोले अवैध खनन तो हो ही रहा है
हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अवैध खनन को लेकर उठाये सवाल के बाद भाजपा नेताओं के बीच दो फाड़ की स्थिति बन गई है।
लालकुआं से भाजपा के पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का ने खनन सचिव के उस बयान का विरोध किया है जिसमें उन्होंने अवैध खनन से इंकार करते हुये राजस्व बढ़ने की बात कही थी। नवीन दुम्का का कहना है कि खनन विभाग धरातल पर अपनी जिम्मेदारी सही रूप से नहीं निभा पाया है। अवैध खनन जारी है और पट्टों में तय सीमा के बाहर भी धड़ल्ले से खनन हो रहा है।
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने इस मामले में सरकार का बचाव किया है, भट्ट का कहना है कि राजस्व बढ़ने का सीधा मतलब है कि राज्य सरकार राजस्व चोरी रोकने में कामयाब हुई है।
आपको बता दें कि सांसद त्रिवेन्द्र के बयान के बाद सूबे की राजनीति में एक बार फिर अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठने लगा है। लेकिन इस बार चुकि आवाज भाजपा के भीतर से उठी है लिहाजा सरकार के लिये इस बार अवैध खनन का मसला ज्यादा पेचिदा हो गया है।