Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में महंगा हो गया सफर, वनों से गुजरने वाले मार्गों पर देना होगा ज्यादा पैसा

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले यात्रियों के लिये बुरी खबर है। वन विभाग ने इन रास्तों पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है।
विभाग ने इसके पीछे वन मार्गों के रख रखाव का हवाला दिया है।
वनों से गुजरने वाली सड़कों का शुल्क अब 38 रूपये बढ़ा दिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में रिजर्व फॉरेस्ट से गुजरने वाले छोटे-बड़े हजारों वन मार्ग हैं। इनके रख रखाव के लिये वन विभाग यहां से गुजरने वाले वाहनों से शुल्क वसूल करता है।
चलिये आपको बताते हैं कि वनों से गुजरने वाले वाहनों को अब कितना पैसा देना होगा।
कॉमर्शियल उपयोग वाले भारी वाहनों को अब 410 रूपये देने होंगे।
खाद्य सामग्री वाले बड़े वाहनों को 180 रूपये
प्राइवेट कार को 70 रूपये देने होंगे। बस, पिकअप को 70 रूपये शुल्क देना होगा।
कॉमर्षियल सवारी वाहन को 140, दोपहिया को 15 रूपये देना होगा।
निजी ट्रेक्टर को 180, व्यवसायिक ट्रेक्टर को 240 और भैंसा बग्गी को 50 रूपये का शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *