Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

बरसात में जानलेवा सैर सपाटा, मौज मस्ती के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं सैलानी

देहरादून के गुच्चू पानी में मौज मस्ती करने गये 10 सैलानियों की जान बीते दिन आफत में आ गई। समय रहते इसकी सूचना एसडीआरएफ को मिली, लिहाजा राहत टीम ने उन्हें रैस्क्यू कर लिया। ये लोग गुच्चू पानी के पास एक टापू में फंस गये थे। यहां अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से हालाल बिगड़ गये और ये सभी एक टापू में फंस गये। सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अब सवाल है कि आखिर भरे बरसात के मौसम में ये कैसा सैर सपाटा है?
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से मानसूनी बारिश का दौर चला रहा है। प्रदेश के नदी, नाले सब उफान पर हैं, बाढ़ जल भराव से लोग परेशान हैं। सरकार, प्रशासन की कोशिश है कि लोग बरसात के समय पहाड़ों का रूख जरा कम करें, भूस्खलन हो रहे हैं, लिहाजा घरों पर सुरक्षित रहें।
मगर मस्तीखोरों को इस सबसे भला क्या? गुच्चू पानी में फंसे इन लोगों ने बिना सोचे समझे नदियों के किनारे मौज मस्ती का ठिकाना बना लिया। गनीमत रही कि यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्योंकि ऐसे मौसम में ये सैर सपाटा जानलेवा है और लोग मौज मस्ती के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, जिसके बाद पर्यटन प्रदेश भी यही कह रहा है ऐसे सैलानियों से भगवान बचाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *