Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

लालकुआं-बांद्रा के बीच ट्रेन शुरू, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिखाई हरी झंडी

कुमाउं मंडल के लोगों को लालकुआं से सीधे मुंबई के लिए अब रेगुलर ट्रेन मिल गई है। आज सीएम धामी ने अर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये ट्रेन आज यानी 21 अक्टूबर को लाल कुआं और 22 अक्टूबर यानी कल मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से रवाना लालकुआं को रवाना होगी।
ये ट्रेन लाल कुआं से सोमवार सुबह 7ः45 पर रवाना होगी. इसके बाद ये ट्रेन शाम को 7ः30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसके साथ ही अगले दिन मंगलवार सुबह 8ः30 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन मंगलवार सुबह 11 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. देर रात 12ः30 पर कोटा पहुंचेगी. अगले दिन बुधवार दोपहर 1ः15 पर लाल कुआं जंक्शन पहुंचेगी. ट्रेन के लिए आईआर सीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस ट्रेन में सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के तीन, थर्ड एसी इकोनॉमी के दो, स्लीपर के 6, जनरल के चार, जनरेटर का एक और एलआरडी का एक कोच होगा और सभी को मिलाकर 18 कोच होंगे।
इस ट्रेन से न सिर्फ बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों फायदा मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की ट्रेन भी मिल गई है। जो कई राज्यों से होकर गुजर रही है खासकर मुंबई में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियो को इसका सबसे बड़ा फायदा मिलने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *