दो हिस्सों में बंट गई देहरादून से निकली ट्रेन, देहरादून से कोटा जा रही थी ट्रेन
लगातार हो रहे ट्रेन हादसों के बीच नंदा देवी एक्सप्रेस की तस्वीरों को देख हर कोई सिहर उठा। जब देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस अचानक दो हिस्सों में बंट गई।
घटना भरतपुर और सेवर स्टेशन के बीच का है। जब देहरादून से कोटा जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस के साथ ये हादसा हुआ। इस दौरान ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई। झटके के साथ ट्रेन अचानक रुक गई, जिससे यात्री चौंक गए और पीछे के डिब्बों में बिजली और एसी सिस्टम बाधित हो गया। गनीमत यह रही कि ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
लेकिन कुछ पल के लिये इस घटना ने यात्रियों की सांसे थाम दीं।
रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना दी गई जिसके बाद मरम्मत दल ने मौके पर पहंुचकर डिब्बों को आपस में जोड़ा। ट्रेन लगभग 45 मिनट की देरी के बाद ट्रेन ने यहां से अपनी यात्रा शुरू की। मगर इस घटना के चलते रेलवे ट्रैक बाधित हो गया और इससे अन्य ट्रेनों को देरी का सामना करना पड़ा।