दुखदः एवलांच हादसे में चार मजदूरों की मौत, हादसे में घायल मजदूरों ने अस्पताल में तोड़ा दम
माणा पास पर हुये एवलांच हादसे में दुखद खबर सामने आई है। रैस्क्यू कर बाहर निकाले गये मजदूरों में से 4 मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इन मजदूरों को गंभीर चोटें थीं, हादसे वक्त कुछ मजदूर घायल हुये थे।
भारतीय सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक 50 मजदूरों को निकाला जा चुका है। जिनमें से 4 घायलों की मौत हुई है जबकि बचे हुये 5 मजदूरों की तलाश जारी है।
इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज घटना स्थल का हवाई दौरा किया, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया और रैस्क्यू के तमाम संसाधनों को पुख्ता रखने के निर्देश दिये।