मेरठ में दर्दनाक हादसा, चलती कार में लगी आग, 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत
मेरठ में हुये एक दर्ददाक हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि चलती कार में आग का गोला बन गई और इसमें सवार सभी 4 लोग जिंदा जल गये।
ये हादसा मेरठ के चौधर चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर रविवार देर शाम को हुआ। जब दिल्ली नंबर की एक सेन्ट्रो कार हरिद्वार के लिये यहां से गुजर रही थी। तभी अचानक कार में आग लग गई। कार चालक ने वाहन को विपरीत दिशा में रोक लिया मगर कार के दरवाजे नहीं खुल पाये।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी मगर जब तक फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक कार सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी। कार में मृतकों के केवल कंकाल बच गये थे। पुलिस कार सवार लोगों की पहचान में जुटी है।
