जहरीली गर्लफ्रेंड! प्रेमिका ने अपने प्रेमी को कोबारा सांप से डसवाकर मार डाला
आपने बदले की आग में सुपारी देकर किसी की हत्या करा देने के कई मामले सुने होंगे। और इन हत्याओं को हथियारों, कभी जहर देकर या किसी वाहन से कुचल का अंजाम दिया जाता है।
मगर आपने ऐसा कभी नहीं सुना होगा जब किसी की हत्या को सांप से कटवाकर अंजाम दिया जाए। जी हां ऐसा हुआ है। मामला हल्द्वानी का है। जहां एक युवती ने अपने प्रेमी की हत्या की एक ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गये। प्रेमिका ने कोबरा सांप से डसवाकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी। उत्तराखंड में पहली बार ये दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। हल्द्वानी के युवा कारोबारी को उसकी परिचित और करीबी युवती ने सपेरे की मदद से कोबरा सांप से कटवाकर हत्या करवा दी। युवती ने कारोबारी को सबसे पहले कमरे में बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाया। और इसके बाद बेहोश होने पर सपेरे से दोनों पैरों में कोबरा से बाइट करवाई गई। वारदात को अंजाम देने में नौकर, नौकरानी और एक अन्य युवक ने भी सहयोग किया। इसके बाद कारोबार को बोहोशी की हालत में कार में बिठाया और कार को भुजियाघाट में सड़क किनारे छोड़ दिया। कारोबारी का शव 15 जुलाई को कार से बरामद किया गया।
युवती के फोन रिकार्ड से पता चला कि वो लगातार बरेली भोजिपुरा निवासी एक सपेरे से बात कर रही थी। पुलिस ने सपेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी। घटना के बाद से युवती समेत चारों हत्यारोपी फरार हैं, बताया जा रहा है कि इनके नेपाल भागने की आशंका है पुलिस तलाश कर रही है।