Thursday, June 12, 2025
film industry

नैनीताल की ठंडी वादियों में गर्म हो गये पर्यटक, झील किनारे दंगल का माहौल

नैनीताल घूमने आये पर्यटकों के बीच आपस में जमकर लात घूंसे चलने लगे। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे दर्जनों सैलानी दो गुटे में बंटकर एक दूसरे से जमकर मारपीट कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी सैलानी यूपी से नैनीताल घूमने आये थे। नैनी झील में बोटिंग के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इस बीच मामला इनता बढ़ गया कि सभी झील किनारे ही आपस में झगड़ने लगे। झगड़ा इतना बढ़ा कि इनके बीच आपस में लात घूंसे और जूते चप्पल चलने लगे। झगड़े के चलते यहां माहौल बेहद हफरा-तफरी का हो गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, पुलिस झगड़े में शामिल सभी लोगों को पुलिस थाने ले गये जहां चालान के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *