Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्पेशल

क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर बढ़ने लगा पर्यटन कारोबार, होटलों में 40 से 50 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग

देहरादून : क्रिसमस और नववर्ष पर वीकेंड होने के कारण इस वर्ष कारोबार बंपर रहने की उम्मीद है। कारोबारी पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकांश होटलों में 50 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग पहले ही की जा चुकी है। नये साल को लेकर शहर के अधिकांश होटलों में 40 से 50 प्रतिशत तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है। वहीं क्रिसमस और नये साल में पर्यटकों को आसानी से शहर में प्रवेश मिल सके इसके लिए पर्यटन कारोबारी जिला और पुलिस प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं। बीते वर्षों की तरह पर्यटकों को अनावश्यक एंट्री प्वाइंट पर रोककर वापस न भेजा जाए। बताया जा रहा है कि इस वर्ष मालरोड को विद्युत मालाओं से फिर सजाया जाएगा। इसके लिए अन्य कारोबारियों से वार्ता हो चुकी है। मालरोड में इस बार स्पीकर लगाकर म्यूजिक भी चलाया जाएगा। बता दें कि ज्यादातर वीकेंड के आस पास पर्यटक शहर घूमने आते हैं। इस रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटक शहर पहुंचे। शहर के चिड़ियाघर, वाटरफाल समेत तमाम पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार रहे। दूसरी तरफ मौसम साफ होने के कारण हिमालय दर्शन पहुंचे पर्यटकों ने चमकते हिमालय के दीदार किये। वहीं नैनी झील भी नौकायन करने वाले पर्यटकों से पटी रही। कारोबारियों का मानना है कि अब नये साल तक वीकेंड पर पर्यटन कारोबार इसी तरह उछाल में रहेगा। ऐसे में सड़कों पर ज्यादा जाम भी देखने को मिल सकता है। वीकेंड पर सुबह से ही फ्लैट और मेट्रोपोल समेत अन्य छोटे पार्किंग स्थल फुल हो सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *