इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज डबल हेडर में दिन का पहला मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच होगा। मुंबई टीम को सीजन में बने रहने के लिए बाकी बचे 9 मैचों में से 8 में जीत दर्ज करनी होगी जिसकी शुरुआत मुंबई, लखनऊ के खिलाफ करना चाहेगी। आपको बता दें कि ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा। जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके बाद दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। डबल हेडर में दिन के दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली की टीम जीत की लय बरकरार रखने के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी तो वहीं बैंगलोर की टीम चेन्नई से मिली हार के गम को भुलाकर जीत की राह पर लौटना चाहेगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।