आज होगा कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला
आईपीएल के 15वें सीजन का 8वां मुकाबला आज यानि 1 अप्रैल शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे होगा। कोलकाता ने जहां सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई को 6 विकेट से हराया था तो वहीं छठे मुकाबले में केकेआर को आरसीबी के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पंजाब ने अपने पहले मुकाबले में आरसीबी को 5 विकेट से हराया था। आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में खेले गए मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से कोलकाता ने 19 और पंजाब ने 10 में जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में गौतम गंभीर ने सबसे ज्यादा 492 रन बनाए हैं, वहीं सुनील नरेन ने सर्वाधिक 31 विकेट झटके हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों में केकेआर ने 3 और पंजाब ने 2 में जीत प्राप्त की है।