आईपीएल 2022 के 61वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 11 मैच खेलें हैं, जिसमें से वह 5 मैच जीती है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में 12 मैच खेलें हैं, जिसमे से वह 5 मैच जीती है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद का स्थान 7वें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ठीक उससे एक नीचे 8वें स्थान पर है। ऐसे में दोनों ही टीमों को आईपीएल के इस सीजन में बने रहने के लिए आज का मैच और बाकि बचे मैच जीतने जरुरी हैं । आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबद के बीच ये मैच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क या हाटस्टार पर देख सकते हैं।