सावन का पहला सोमवार आज, बम भोले के उद्घोष के साथ हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2024 का हुआ आगाज
सावन के पहले सोमवार के साथ ही आज से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा 2024 का आगाज हो गया है। सावन के पहले दिन आज लाखों की तादात में कांवड़िये गंगा जल लेने हरिद्वार पहुंच गये। इस दौरान हरिद्वार में हर की पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर कांवड़ियों का जन सैलाब देखा गया।
प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां करीब एक महीने से चल रहीं थीं मगर जैसे ही कांवड़ियों का जल सैलाब टूटा तमाम इंतजाम धरे के धरे रह गये। हरिद्वार की कई सड़कों पर सुबह से जाम के हालात बने हुये हैं।
इस पवित्र सावन महीने की शुरूआत के बाद आज पहला सोमवार है लिहाजा तमाम शिवालयों में भक्तों का तांता लगा दिखाई दिया। इस दौरान केदारनाथ में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा केदार का जलाभिषेक किया। केदारनाथ में सुबह से ही तीर्थ यात्रियों की लंबी कतारें दिखाई दीं।