Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड एवलांच में अब तक 47 मजदूर बचाए गए, यूपी बिहार समेत 6 राज्यों हैं मजदूर, 8 लापता मजदूरों की तलाश जारी

उत्तराखंड के चमोली में 28 फरवरी की सुबह आये एवलांच में अब तक रैस्क्यू टीम ने 47 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल कर ली है।
बीती सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर आये इस एवलांच में बर्फ का पहाड़ खिसका और इसकी चपेट में 55 लोग आ गए। बीआरओ की साइट पर कुल 57 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से 2 लोग छुट्टी पर थे। घटना के समय सभी मजदूर कंटेनर हाउस में थे। उसी दौरान बर्फ का बड़ा हिस्सा पहाड़ से नीचे आया और मजदूर दब गए।
कल रात 8 बजे तक 33 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया था। 14 लोगों को आज सुबह निकाला गया। 8 लोगों की तलाश अभी जारी है।
रैस्क्यू की बात करें तो इसमें सेना के 4 हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया जा रहा है। 7 लोगों को जोशीमठ अस्पताल लाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं।
इधर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के सीएम धामी से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली है।
इस हादसे की जद में आने वाले बिहार के 11, उत्तर प्रदेश के 11, उत्तराखंड के 11, हिमाचल प्रदेश के 7, जम्मू-कश्मीर के 1 और पंजाब के 1 मजदूर शामिल हैं। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी लिस्ट में 13 मजदूरों के नाम हैं, लेकिन उनका पता और मोबाइल नंबर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *