ऋषिकेश से इस वक्त दुखी करने वाली खबर सामने आ रही है…. दअरसल गंगा नदी में डूबने से तीन बच्चे नदी में लापता हो गये….घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद से लगातार एसडीआरएफ का सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है….लेकिन अभी तक तीनों मासूमों का कोई पता नहीं चल सका है…बताया जा रहा है कि शनिवार को थाना मुनिकीरेती से sdrf को सूचना प्राप्त हुई कि तपोवन अलोहा होटल के नीचे गंगा नदी में 3 बच्चे डूब गए…..सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई जिसके बाद बच्चों की खोजबीन के लिए डीप डाइवर्स को नदी में उतारकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन घंटों तलाशने के बाद भी तीनों मासूमों का कोई सुराग नहीं मिला…मिली जानकारी के मुताबिक गुमानिवाला के रहने वाले 6 लड़को का ग्रुप बीच मे घूमने आया था, जहाँ नहाते समय अचानक एक डूबने लगा अपने साथी को नदी में डूबता देख दो अन्य बच्चे भी उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े लेकिन उन्हें क्या पता था कि वो भी नदी के तेज बहाव में लापता हो जाएंगे…..वहीं लापता बच्चों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें….वत्सल बिष्ट जिसकी उम्र 18 है, दूसरा प्रतीक मलेथा जिसकी उम्र 16 वर्ष है तीसरा बच्चा आर्यन बंगवाल है जिसकी उम्र 17 वर्ष बताई जा रही है। तीनों लापता बच्चे 28 no गली,गुमानिवाला के रहने वाले है फिल्हाल तीनों बच्चों की नदी में लगातार तलाश जारी है