केदारनाथ मार्ग में मलबे में दबे तीन शव मिले, एसडीआरएफ ने किया बरामद
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर लिंचोली में मलबे में दबे हुए तीन शव मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि गत 31 जुलाई को बादल फटने की घटना की चपेट में आकर तीनों की मौत हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शव बरामद कर लिए हैं।
यहां काम कर रहे मजदूरों ने एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि मलबे में दबे हुए कुछ शव दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्चिंग अभियान चलाया गया। बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे दबे शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सौंप दिया गया।
अब पुलिस द्वारा शवों की शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि 31 जुलाई की रात बादल फटने से केदारनाथ पैदल मार्ग 13 स्थानों पर बुरी तरह ध्वस्त हो गया था। भीमबली और लिनचोली में बादल फटा और यहां सब कुछ तबाह हो गया। बताया जा रहा है कि यहां कई लोग लापता चल रहे हैं। अब जबकि केदारनाथ मार्ग में को ठीक करने के लिये मजदूर काम कर रहे हैं तो उन्हें यहां तीन शव दिखाई दिये हैं। मृतक कौन हैं कहां के रहने वाले हैं इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है।