निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से गायब हुये हजारों नाम, प्रदेशभर में लोगों ने जनता भारी रोष
उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई है, मगर हैरानी की बात ये है कि इस बार निकाय चुनावों में निर्वाचन की मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम गायब मिले हैं।
सुबह वोटिंग शुरू होते ही ऐसे कई मामले राज्यभर में सामने आये जब लोग वोट देने पहुंचे लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा है। क्योंकि वोटिंग लिस्ट में उनका नाम नहीं था। यहां तक कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम भी वोटिंग लिस्ट से गायब मिला है।
इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने हाईकोर्ट नैनीताल से संज्ञान लेने की बात कही है और मांग की है कि 25 तारीख को होने वाली काउंटिंग पर रोक लगाई जाये क्योंकि बड़े पैमाने पर लोगों के नाम वोटिंग सूची से गायब हुये हैं।