महिला बाइकर से छेड़खानी करने वाले पुलिस की हिरासत में, गाड़ी सीज, हुआ चालान
उत्तराखंड के मंगलौर-नारसन क्षेत्र में बाइक राइडर से छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान निखिल,राहुल और देविंदर के रूप में हुई है। वारदात में शामिल इको वैन को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उनका पुराना रिकार्ड खंगाला जा रहा है। घटना रविवार को हुई थी। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की है।
वीडियो में देखा जा सकता है। उत्तराखंड की रहने वाली एक 30 साल की युवती अपने टू व्हीलर से रात में कही जा रही है। तभी तेजी से उसके आगे से इको वैन गुजरती है। उसमें कुछ युवक बैठे हैं। वे कार की विंडों पर बैठकर कपड़े उतारकर लड़की को इशारे कर रहे हैं। वे बीच बीच में लड़की के सामने भी आ जा रहे हैं। लड़की बाइक से आगे बढ़ती जा रही है।
कार सवार हूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवती बाइक चलाने के दौरान उनका वीडियो मोबाइल से रिकार्ड कर रही है। काफी देर तक हुड़दंग जारी रहता है। आगे जाकर युवती अपना अपना रास्ता बदल देती है। इस तरह वह उनसे बच पाती है।
वीडियो में युवती अपनी आपबीती बता रही है। वह कह रही है कि देवभूमि में इस तरह की अश्लील हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। वीडियो में वैन का नंबर भी स्पष्ट दिख रहा है। उसने आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसे जमकर वायरल किया था। गाड़ी का नंबर नंबर (यूपी 15 म्भ् 2344) मेरठ का होने के कारण मेरठ के पल्लवपुर में पुलिस ने मालिक गुड्डन और अन्य आरोपियों के नाम से केस दर्ज किया था। इसके अलावा उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली में भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर हुई थी।
गाड़ी का किया गया चालान
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया- एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वैन में सवार कुछ लड़के एक युवती के साथ से छेड़छाड़ कर रहे हैं। इस मामले का संज्ञान लेकर पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जो गाड़ी है उसका चालान कर उसको सीज कर दिया गया है। घटना हरिद्वार एक्सप्रेसवे छभ् 58 की बताई गई है। वैन हरिद्वार से मेरठ की तरफ आ रही थी। मामले को वहां ट्रांसफर किया जाएगा।