इस साल चारधाम यात्रा का संचालन करेगा यात्रा प्राधिकरण, सरकार ने यात्रा प्राधिकरण का ड्राफ्ट लगभग पूरा किया
इस साल शूरू होने वाली चारधाम यात्रा का पूरा संचालन चारधाम यात्रा प्राधिकरण के जिम्मे होगा। प्राधिकरण के गठन को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है और बताया जा रहा है कि यात्रा प्राधिकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है।
चारधाम यात्रा प्राधिकरण के लिये सरकार अगल-अलग स्तर पर कई बैठकें भी कर चुकी है, जिसमें चारधाम तीर्थ महापंचायत, गंगोत्री मंदिर समिति, यमुनोत्री मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहित महासभा के पदाधिकारियों से सुझाव लिये जा चुके हैं।
इधर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा प्राधिकरण को लेकर बयान दिया है, उनका कहना है कि यात्रा सुगम और सरल बनाई जाएगी, तीर्थ स्थानों में केयरिंग कैपेसिटी के हिसाब से यात्री भेजे जाएंगे ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
उत्तराखंड चारधाम यात्रा प्राधिकरण के फाइनल ड्राफ्ट को तैयार करने की डेडलाइन 30 जनवरी रखी गई है। बताया जा रहा है कि आगामी बजट सत्र में प्राधिकरण गठन को लेकर विधानसभा में विधेयक पारित किया जाएगा।