Wednesday, April 24, 2024
उत्तराखंड

इस बार पिछले सारे रिकार्ड तोड़ेगी चारधाम यात्रा-सीएम धामी

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि इस बार चारधाम यात्रा अपने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ देगी और उत्तराखण्ड सरकार चारधाम यात्रा के सफल आयोजन के लिये पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उत्तराखण्ड में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित ‘पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन -2022’ में शामिल हुये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ के प्रांगण में कहा था कि आने वाला दशक देवभूमि उत्तराखण्ड का होगा। उन्होंने कहा था कि प्रदेश में आने वाले समय में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। सीएम धामी ने कहा कि इस बार की चार धाम यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। इससे होटल व्यवसाय, पर्यटन व परिवहन से जुड़े हुए सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं, हमें इसके लिए तैयार। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम धामी ने बताया कि हरिद्वार से काशीपुर तक सड़क भी स्वीकृत हो चुकी है, आने वाले समय में हरिद्वार से काशीपुर तक एक से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है। सीएम धामी ने कहा कि आज सड़क मार्ग से उत्तराखण्ड से दिल्ली की दूरी 3 से 4 घंटे की है, आने वाले समय में इस दूरी को कम करके 2 घंटे किया जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार आपकी सहयोगी है, हमारा प्रयास है कि हम सरलीकरण के आधार पर कार्य करें । सीएम धामी ने कहा कि हम सभी को उत्तराखण्ड के पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों का प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है। इस सफल आयोजन के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं। इस प्रकार के आयोजनों के चिंतन एवं मंथन से एक मार्ग निकलता है, मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन होते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *