इस बार 30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, तीन धामों के कपाट खुलने की तिथि और समय तय
इस बार चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो जाएगा। हिन्दू नववर्ष के मौके पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। 30 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाएंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल के दिन अक्षय तृतीया को ही खुलेंगे लेकिन कपाट खुलने का समय अभी तय होना बाकी है। आगामी यमुना जयंति के मौके पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया जाएगा।
इस तरह चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है। 30 अप्रैल को गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे।
जबकि 25 मई के दिन श्री हेमकुंड साहिब दरबार के कपाट खोले जाएंगे।
इस साल चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से हो जाएगा। यानी यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के लिये शासन-प्रशासन के पास अब केवल 20 दिन का समय बचा है।