इस बार भी नहीं हो पाएगी पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा, शिव भक्तों और पर्यटन करोबारियों को बड़ा झटका
देहरादून- इस साल भी उत्तराखण्ड के रास्ते पवित्र कैलाश मानसरोवर यात्रा का संचालन नहीं हो पाएगा। बताया जा रहा है कि चीन-नेपाल बार्डर पर सड़क निर्माण कार्य के चलते यात्रा को रोका गया है। इससे न केवल शिव भक्तों को झटका लगा है बल्कि यात्रा रूट के पर्यटन कारोबारियों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से सटे लिपूलेख दर्रे को पार कर हर साल जून से मानसरोवर यात्रा होती रही है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कहर से यात्रा का संचालन नहीं हो सका। इस बार भारत में कोरोना का असर कम होने पर यात्रियों को उम्मीद थी कि उन्हें पवित्र शिवधाम जाने का अवसर मिलेगा। मगर बताया जा रहा है कि बार्डर तक जाने वाली सड़क निर्माण के चलते इस बार भी यात्रा रोकी कई है। यात्रा को लेकर हर साल जनवरी में तैयारी शुरू हो जाती थी। इस बार अप्रैल शुरू हो जाने के बाद यात्रा के आयोजन को लेकर कहीं कोई दिशा निर्देश विदेश मंत्रालय से केएमवीएन को नहीं मिले थे इसके बावजूद यात्रा से जुड़े कारोबारियों को उम्मीद थी कि जल्द आदेश होंगे। लेकिन अब केएमवीएन के अफसरों का कहना है कि इस बार भी यात्रा नहीं होगी। लेकिन सिक्किम के नाथुला दर्रे और नेपाल के रास्ते कैलाश यात्रा पूर्व की भांति संचालित की जाएगी।