आईपीएल की लगभग हर टीम से खेल चुका है ये धाकड़ बल्लेबाज
साक्षी सजवाण, देहरादून
रन मशीन माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच ने एक अनौखा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। एरॉन फिंच ऐसे अकेले खिलाड़ी बन गये हैं जो आईपीएल की लगभग हर टीम की ओर से मैदान में उतर चुके हैं। वो आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा टीमों के साथ खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। एरॉन फिंच अब तक आईपीएम की आठ टीमों के साथ खेल चुके हैं। और इस बार आईपीएल 2022 में भी वो एक नई टीम की ओर से खेलने जा रहे हैं। इस बार उन्हें कोलकत्ता नाईट राइडर्स ने खरीदा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स की जगह ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान एरॉन फिंच को साइन किया है। कोलकत्ता नाईट राइडर्स के साथ जुड़ने के बाद से फिंच आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा टीमों में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। हालांकि चिन्नई सुपर किंग्स और इस वर्ष आयी दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ फिंच का खेलना बाकी है। अब आपको बताते हैं कि वो कौन कौन सी टीमें जिनके साथ एरॉन फिंच खेल चुके हैं। एरॉन फिंच अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चौलैंजर्स बेंगलुर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेल चुके हैं।
कब किस टीम से खेले एरॉन फिंच
1. 2010- राजस्थान रॉयल्स
2. 2011 और 2012- दिल्ली डेयरडेविल्स
3. 2013- पुणे वॉरियर्स
4. 2014- सनराइजर्स हैदराबाद
5. 2015- मुंबई इंडियंस (चौंपियन)
6. 2016 और 2017- गुजरात लायंस
7. 2018- किंग्स इलेविन पंजाब (पंजाब किंग्स)
8. 2020- रॉयल चौलैंजर्स बैंगलुर
9. 2022 के इस सीजन में वो कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ नजर आएगें।