Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

टिहरी सीट पर इस भाजपा नेत्री ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा, कहा पार्टी कहेगी तो चुनाव लडूंगी

महिला आरक्षण कानून को अमलीजामा पहनाने के बाद क्या भाजपा आगामी चुनावों में पार्टी की महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण के दायरे में लाएगी? जी हां भलेही आरक्षण का लाभ 2029 में मिलता दिखा रहा है लेकिन ये सवाल अब खड़ा होने लगा है कि भाजपा को शुरूआत तो अपने घर से करनी चाहिए।
ऐसे में आज हमने बात की है देहरादून की जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान से। वो मधु चौहान जो इस बार टिहरी लोकसभा सीट से एक प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। राजनीतिक अनुभव तो है ही साथ ही वो एसटी महिला भी हैं। बीजेपी के हलकों में लोग अब मधु चौहान का नाम लेने लगे हैं। अगर टिहरी से मौजूदा सांसद रानी राज्य लक्ष्मी शाह का टिकट कटता है तो मधु चौहान पर पार्टी विश्वास जता सकती है।
टिहरी सीट पर दावेदारी के सवाल पर मधु चौहान ने कहा कि उनकी टिहरी सीट पर दावेदारी नहीं है मगर पार्टी को लगेगा कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए तो वो जरूर चुनाव लडे़गी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *