कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल के ये होंगे मुद्दे, बीजेपी प्रत्याशी को दी डिबेड की चुनौती
देहरादून में कांग्रेस के मेयर पद के प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल ने भाजपा प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा को डिवेड की चुनौती दी है। जय भारत टीवी ने विरेन्द्र पोखरियाल से खास बातचीत की है। जिसमें हमने उनसे उनके मुद्दे, रणनीति, देहरादून के रोड मैप समेत पार्टी की अंदरूनी लड़ाई से जुड़े सभी और अहम सवाल पूछे हैं,
मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल का कहना है कि अगर वो चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले स्मार्ट सिटी के कार्यों की जांच कराएंगे क्योंकि इन कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया गया है। इसके अलावा वो हर साल शहर में ढाई लाख पेड़ लगाएंगे और उनका संरक्षण करेंगे। साथ ही मलित बस्तियों के लोगों के लिये समुचित कार्य करेंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल को भी डिबेड की चुनौती दी है।