देश में बन रहे हैं ये पांच नये सैटेलाइट शहर, आपके आशियाने का सपना हो सकता है साकार
अगर आप किसी शहर में अपना एक छोटा सा आशियाना तलाश रहे हैं, और चाहते हैं कि वो आपके बजट में भी हो, उस शहर की आबोहवा सुविधाएं भी आधुनिक हों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल सब कुछ मुहैया हो पाये, तो ये खबर आपके लिये बेहद फायदेमंद हो सकती है। क्योंकि भारत में बन रही हैं कई सैटेलाइट सिटी जहां आपका सपना साकार हो सकता है।
चलिये जानते हैं कि आखिर ये सैटेलाइट सिटी है क्या और कहां कहां बन रहीं हैं-
नये बन रहे इन शहरों को आप भारत के नए ’गुरुग्राम’ कह सकते हैं। जहां बड़े मॉल-रेस्टोरेंट-होटल की भरमार होगी, जो रोजगार के साथ एक क्वालिटी लाइफ का मौका भी देंगे। सस्ते घर मिलेंगे और आधुनिक सुविधाएं भी मुहैया होंगी।
सैटेलाइट सिटी की बात करें तो इनमें सबसे पहले है आंध्र प्रदेश की श्री सिटी।
दूसरी है तमिलनाडु में होसुर,
तीसरी गुजरात में दहेज और धोलेरा,
चौथी हरियाणा में मानेसर,
पांचवी उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा
और महाराष्ट्र में शेंद्रा-बिडकीन और नवी मुंबई।
अब सवाल उठता है कि आखिर सरकार इन नये शहरों को क्यों बसा रही है। इसका सीधा कारण है कि भारत में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरू जैसे महानगरों पर जनसंख्या का दबाव बढ़ता जा रहा है। लिहाजा भारत को अब नये शहरों की आवश्यकता है। महानगरों का दबाव कम करने के लिये नये शहर बसाये जा रहे हैं जहां आधुनिक तरीके से लोगों को बसाया जा रहा है।
ये नये सैटेलाइट शहर टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के हब होंगे। साथ ही इंडस्ट्रियल ग्रोथ और रियल एस्टेट डेवलपमेंट का सेंटर भी होंगे।