एक थाने में रहेंगे दो थानेदार, यूपी पुलिस करेगी बड़ा बदलाव
यूपी पुलिस की कार्य प्रणाली बदलने और पुलिस कर्मियों के काम का बोझ कम करने के लिये यूपी के कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार बड़ा प्रयोग करने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अब यूपी के हर थाने, कोतवाली और चौकी में दो-दो एसएचओ तैनात किये जाएंगे।
एक का कार्यभार दिन का होगा और दूसरे का रात का। दोनों की ड्यूटी में हर 14 दिन में फेरबदल किया जाएगा। यानी दिन वाले को रात की और रात वाले को दिन की जिम्मेदारी दी जाएगी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐसा इसलिये किया जा रहा है ताकि पुलिस का इकबाल कायम रहे, अपराधों पर लगाम लगे साथ ही दिन रात ड्यूटी बजाने वाले पुलिस कर्मियों को थोड़ी राहत मिल सके।
शुरूआत में इस योजना को मिशन प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जाएगा। और पहले पुलिस कमिश्नर वाले जिलों में इसकी शुरूआत की जाएगी। मसलन लखनउ, कानपुर, वाराणसी आदि। प्रयोग सफल रहा है तो इस योजना को समूचे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।