नहीं होगा अग्निपथ योजना में कोई बदलाव, सरकार ने वायरल मैसेज को बताया फर्जी
अग्निवीर योजना को लेकर बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है कि केन्द्र सरकार जल्द ही इस योजना में व्यापक बदलाव करने जा रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि केन्द्र सरकार अब अग्निवीर के तहत सैनिकों की सेवा अवधि को बढ़ाकर 7 साल करने जा रही है और 60 फीसदी सैनिकों को स्थाई भी किया जाएगा। इस योजना का नाम भी अग्निपथ से बदलकर सैनिक सम्मान योजना किया जा रहा है।
प्रेस सूचना ब्यूरो ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया कि एक फर्जी व्हाट्सएप संदेश में दावा किया गया है कि अग्निपथ योजना को कई बदलावों के साथ समीक्षा के बाद ’सैनिक सम्मान योजना’ के रूप में फिर से शुरू किया जा रहा है। जो सरासर झूठ है।
आपको बता दें कि शुरू से ही अग्निपथ योजना की आलोचना कर रहे विपक्ष ने लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान आक्रामक रूप से इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाया था। यहां तक कि कांग्रेस ने केंद्र में सत्ता में आने पर इस योजना को खत्म करने का वादा भी किया।