भू-कानून पर फिर होगा आंदोलन, आंदोलन की रणनीति बनी
उत्तराखंड में एक बार फिर मूल निवास और भू कानून का आंदोलन शुरू होने जा रहा है। मूल निवास एवं भू कानून समन्वय समिति के प्रमुख मोहित डिमरी का कहना है कि जल्द ही इस मुद्दे पर राज्यभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसकी शुरूआत गैरसैंण से होगी जहां राजधानी के नाम पर जनता के साथ सबसे बड़ा मजाक और धोखा हुआ है। मूल निवास और भू कानून के मुद्दे पर गैरसैंण से जल्द ही आंदोलन शुरू किया जाएगा।
मोहित डिमरी ने कहा जनता साथ है
गैरसैंण से शुरू होगा बड़ा आंदोलन