Saturday, June 14, 2025
राष्ट्रीय

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर होंगे इंडस्ट्रियल कॉरीडोर, सीएम योगी ने दिया बयान

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर होंगे इंडस्ट्रियल कॉरीडोर, सीएम योगी ने दिया बयान: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस का कार्य लगभग पूरा हो गया है. जिसका शुभारंभ मार्च 2025 में हो सकता है. एक ओर जहां इस एक्सप्रेस के बनने से लोगों को आवाजाही में सुविधा मिलेगी और दिल्ली से देहरादून का सफर 6 घंटे के बजाय केवल ढ़ाई घंटे में तय हो जाएगा तो वहीं दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर निर्माण में रास्तों में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का निर्माण भी कराया जायेगा. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा है कि दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर निर्माण में रास्तों में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का निर्माण कराया जायेगा जिससे बागपत से लेकर सहारनुपर और देहरादून तक विकास की नई मिसाल कायम होगी।

बता दें कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका फायदा लाखों लोगों को होगा. यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा का समय कम करेगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. क्योंकि इस कॉरिडोर के निर्माण में मार्ग में इंडस्ट्रियल कॉरीडोर का निर्माण भी कराया जायेगा. जिससे कि यह एक्सप्रेसवे क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *