उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो सीएम के बीते दिन चकराता दौरे का है। जहां मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही सीएम के हेलीकॉप्टर ने कार्यक्रम स्थल के पास लैंडिंग की वहां अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर तेज हवा के साथ धूल का गुबार छा गया। सीएम के स्वागत में खड़े लोगों की आंखें धूल से भर गई और उन्हें कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया। और देखते ही देखते यहां भगदड़ मच गई। इस अफरा-तफरी में स्थानीय लोक कलाकारों की एक टुकड़ी में फंस गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी जान बचाने के लिये लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। सीएम धामी के स्वागत में एक शख्स के कंधे पर खड़े लोक कलाकार ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इस भगदड़ में लोक कलाकार नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि सीएम का हेलीकॉप्टर जहां लैंड हुआ वो मिट्टी से भरा मैदान था और तेज हवां के चलते धूल का गुबार उठ गया। प्रशासन की लापरवाही रही कि लोग हेलीकॉप्टर के बेहद करीब खड़े हुये थे। गनीमत रही कि यहां कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।