देहरादून के हाईवे में मच गई अफरा तफरी, आपस में टकराये कई वाहन
देहरादून हरिद्धार हाईवे में छिद्दवाला के पास भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में सड़क पर वाहन किसी हॉलीवुड मूवी की तरह आपस में खिलौनों की तरह टकरा गईं।
सड़क हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। नेशनल हाईवे पर ये हादसा उस वक्त हुआ, जब देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रही एक कार का अचानक टायर फट गया और ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। जिसके कारण पीछे से आ रही कई गाड़ियां आपस में टकरा गई।
हादसा छिद्दरवाला रेड लाइट के पर हुआ। जब एक के बाद एक 8 से 10 गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
इस हदासे को देखने वालों को रौंगटे खड़े हो गये। कई गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।