गढ़वाल आईजी के आदेश से मच गया पुलिस महकमे में हड़कंप
लंबे समय से जोड़-जुगाड़ लगाकर पहाड़ों के बजाय मैदानों में आराम फरमा रहे पुलिस के दरोगा, इंस्पेक्टर, कॉस्टेबलों की मुसीबत आखिरकार शुरू हो गई है।
दो दिन पहले गढ़वाल के आईजी ऑफिस से खबर आई कि ऐसे पुलिसकर्मियों को अब पहाड़ों पर जबरन भेजा जाएगा। क्योंकि इनका तबादला जहां किया गया था ये वहां गये ही नहीं। और आज आदेश सामने आ गया है।
आईजी गढ़वाल के इस आदेश से पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है। लंबे समय से सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर के हुए तबादलों का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। अब आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप की ओर से सभी जिलों के एसएसपी को आदेश जारी कर तीन दिन के भीतर ऐसे पुलिस कर्मियों को कार्यमुक्त कर नयी तैनाती पर भेजने को कहा गया है। हालांकि, आदेश में एक मोहलत ये भी दी गयी है कि अगर उपयोगी कार्मिक को रोकने की जरूरत है तो उसे रोका जा सकता मगर इसकी मंजूरी भी आईजी कार्यालय से लेनी होगी।
सत्र के बीच में पुलिस कर्मियों की रवानगी की कार्यवाई होने ही, ऐसे में पुलिस महकमे का माहौल तनावग्रस्त हो चुका है। आपको बता दें कि सिफारिश के कारण पुलिस विभाग में रोटेशन के तहत कभी भी ट्रांसफर नहीं हुए। आलम ये है कि कई पुलिस के जवान मैदानी इलाकों में ही अपनी पूरी उम्र गुजार देते हैं।
देखना है कि जिलों के कप्तान आईजी के आदेश पर क्या करने वाले हैं।