Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव के लेकर फिर फंसा पेंच, सीनियर मोस्ट आईएएस आनंद वर्द्धन प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे केन्द्र

उत्तराखंड में नये मुख्य सचिव के नाम को लेकर चल रही कवायद अचानक उलझ गई है। ऐसा इसलिये हुआ है क्योंकि राज्य के सीनियर मोस्ट आईएएस आनंद वर्द्धन का नाम केन्द्र सरकार के लिये इंपेनल कर दिया गया है। अब 1992 बैच के आईएएस आनंद वर्द्धन केन्द्रीय मंत्रालय में सचिव का पद संभालेंगे। जबकि मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। सरकार उन्हें दो बार लगातार सेवा विस्तार दे चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार उनको वापस सेवा विस्तार मिलना बेहद मुश्किल है। इधर खुद राधा रतूड़ी ने सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिये आवेदन भी किया हुआ है।
ऐसे में माना जा रहा था कि आनंद वर्द्धन ही अगले मुख्य सचिव होंगे क्योंकि वो मुख्य सचिव पद की पात्रता पूरी कर रहे हैं। लेकिन उनका नाम केन्द्र सरकार में इंपेनल होने के बाद अब वो इस दौड़ से बाहर हो चुके है।
वरिष्ठता क्रम में आनंद वर्द्धन के बाद 1997 बैच के आइएएस आरके सुधांशु और इसी बैच के आईएएस एलएल फैनई हैं। लेकिन ये दोनों ही अभी प्रमुख सचिव पद पर हैं और 30 वर्ष की न्यूनतम सेवा की अर्हता को पूरा नहीं कर रहे हैं।
ऐसे में देखना होगा कि अब मुख्य सचिव कौन बनेगा? या फिर सरकार दूसरे राज्यों की तरह प्रभारी मुख्य सचिव न ले आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *