Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

सीसीटीवी फुटेज से उलझ गई देहरादून सड़क हादसे की थ्योरी, शहर के कई स्थानों से सामान्य स्पीड में गुजर रहे थे इनोवा कार और कंटेनर

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर हुई भीषण सड़क हादसे में सामने आये सीसीटीवी फुटेज ने इस घटना की पूरी कहानी को लगभग बदल दिया है। अभी तक ये ही माना जा रहा था कि ओवर स्पीड के चलते ये हादसा हुआ। लेकिन अब जो सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं, वो कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं।
पुलिस को हादसे से पहले वाहन के आने जाने वाले मार्गो की महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज मिली है।
जरा इन तस्वीरों को आप भी गौर से देखिये।
सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार और कंटेनर सामान्य स्पीड के साथ गुजरते दिखाई दे रहे हैं। केवल एक स्थान पर नहीं ये फुटेज अलग-अलग स्थानों के हैं और हर जगह से वाहन सामान्य स्पीड से गुजर रहे हैं।
और इस स्पीड में ऐसा भीषण हादसा होना नामुंकीन है।
अब सवाल है कि हादसा आखिर कैसे हुआ। क्या घटना स्थल पर अचानक वाहन की स्पीड बढ़ा दी गई थी? अगर ऐसा है तो अब तक मिले फुटेज में ऐसा प्रतीत नहीं होता कि वाहन की स्पीड बढ़ाने की कहीं कोशिश की गई हो या फिर गलत डा्रइविंग देखी हो।
यहां पर आकर पुलिस की जांच भी थम गई है। अब एक मात्र रास्ता यही है कि इस हादसे में जो युवक घायल हो उसके होश में आने के बाद उससे जानकारी मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *