राजभवन में आज से सजा फूलों संसार,राज्यपाल ने किया पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ
हर साल की तरह इस साल भी राजभवन तीन दिवसीय वसंतोत्सव-2025 का शुभारंभ राज्यपाल गुरमित सिंह ने किया। पहले दिन दोपहर एक से शाम छह बजे और आठ व नौ मार्च को सुबह नौ से शाम छह बजे तक जनसामान्य को राजभवन में निशुल्क प्रवेश मिलेगा।
इस बार बसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की कुल 55 उप-श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से चयनित विजेताओं को नौ मार्च को कुल 165 पुरस्कार दिए जाएंगे।