विभिन्न मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी अब 10 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान राज्य में समस्त रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले रोडवेज कर्मचारियों ने कल आधी रात के बाद यानी 27 सितंबर से चक्काजाम का एलान किया था मगर अब इस निर्णय को वापस ले लिया गया है। 10 तारीख से होने वाले चक्काजाम से पहले रोडवेज कर्मचारी 3 अक्टूबर को आईएसबीटी देहरादून में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को हल्द्वानी और फिर सचिवालय घेराव के बाद 10 से चक्काजाम किया जाएगा। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चे का कहना है कि पूर्व की लगातार सहमति के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद चक्काजाम का निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि रोडवेज कर्मचारी लम्बे समय से अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। जिनमें मृतक आश्रितों का नियमितिकरण, संविदा आउटसोर्स को ग्रेच्युटी, अवैध बस संचालन रोकने, एसीपी का लाभ समेत कई मांगे शामिल हैं।