जिस वॉक रेस से उत्तराखंड को थी सबसे बड़ी उम्मीद, उसे ही राष्ट्रीय खेलों से कर दिया बाहर
38वें राष्ट्रीय खेलों से वॉक रेस को बाहर हो चुकी है। जी हां एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वॉक रेस स्पर्धा को बाहर करने का फैसला लिया है।
इससे उत्तराखंड को सबसे बड़ा झटका लगा है।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। देहरादून में 8 से 12 फरवरी तक एथलेटिक्स के तहत 47 इवेंट होने हैं। मगर इससे पहले ही एएफआई की तकनीकि कमेटी ने वॉक रेस इवेंट में देश के टॉप एथलीटों के हिस्सा नहीं लेने का हवाला देते हुये वॉक रेस का राष्ट्रीय खेलों से बाहर कर दिया है।
उत्तराखंड को सबसे बड़े उम्मीद वॉक रेस से ही थी। पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड के वॉक रेसर सूरज पंवार ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। 20 किमी वॉक रेस में सूरज पंवार से राष्ट्रीय खेल में पदम की प्रबल संभावना थी। वहीं महिला वर्ग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रही मानसी नेगी भी वॉक रेस में उत्तराखंड के लिये पदक जीत सकती थीं। मगर एएफआई के इस फैसले के बाद दोनों खिलाड़ियों का अपने घर में खेलकर राज्य के लिये पदक लाने का सपना अधूरा रहने वाला है।
हालांकि राज्य एसोसिएशन और खेल विभाग वॉक रेस को खेलों में शामिल करने की कोशिश में जुट गया है।