गोलियों की तड़तड़ाहट गूंजा पीपलपड़ाव का जंगल, वनकर्मियों और लकड़ी तस्करों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में वनविभाग और लकड़ी तस्करों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई है।
इस दौरान दोनों ओर से करीब 30 राउंड से अधिक फायर हुये। फायरिंग में रेंजर सहित चार वनकर्मी छर्रे लगने से घायल हो गए। तीन वनकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला बीते दिन शुक्रवार का जब बाइक सवार तस्कर सागौन का पेड़ काटने के लिए पीपलपड़ाव रेंज के जंगल में घुस गए। वनकर्मियों की सूचना पर रेंजर अपनी टीम लेकर जंगल पहुंचे, इस दौरान वन विभाग की टीम ने पुलिस को भी सूचना दी।
जैसे ही वनकर्मी जंगल में दाखिल हुये यहां फायर लाइन पर 12 से अधिक तस्कर बैठे थे। पहले तो तस्कर टीम को देखते ही भागने लगे फिर आगे जाकर असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में वन कर्मियों की ओर से भी हवाई फायरिंग की गई। पहले तो तस्करों की ओर से भी हवाई फायरिंग की गई लेकिन बाद में वो वनकर्मियों को निशाना बनाने लगे।
इस दौरान कई वनकर्मियों के पेट और शरीर में छर्रे लगे, हालांकि वन तस्कर मौके से फरार हो गये मगर वन विभाग की टीम ने तस्करों की बाइक, दो आरी, और सागौन का आधा कटा पेड़ बरामद किया है। इस मामले में जांच जारी है।