प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला निकला नाबालिक लड़का
दिल्ली से दुबई जाने वाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक 13 साल का नाबालिक लड़का निकला। जो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी नाबालिक को हिरासत में लेकर जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहां से उसे उसके मां-बाप को सौंप दिया गया।
आपको बता दें कि बीती 18 जून को दिल्ली से दुबई की उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था। ये ईमेल डायल को मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्तकाल सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की।
तकनीकी जांच के बाद पिथौरागढ़, उत्तराखंड से 13 साल के नाबालिग को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह नौवीं कक्षा में पढ़ता है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खबर पढ़ी थी, जिसमें एक नाबालिग ने फ्लाइट में बम होने की फर्जी सूचना दी गई थी। इससे प्रभावित होकर उसने भी अपने मोबाइल से ईमेल भेज दिया।