आज हो सकता है डीजीपी का नाम फाइनल, पैनल में 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के सेवा विस्तार के बाद अब पुलिस महकमे के मुखिया को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। आज डीजीपी के नाम को लेकर दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग की डीपीसी हो रही है। राज्य सरकार की ओर से डीजीपी को लेकर 6 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजे गये हैं।
आपको बता दें कि डीजीपी आशेक कुमार के नवंबर 2023 में सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभारी डीजीपी के तौर पर अभिनव कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अब सरकार ने फुल फ्लैश डीजीपी के लिये कवायद शुरू कर दी है।
जो दिल्ली डीपीसी के लिये भेजे गये हैं उनमें 1995 बैच के आईपीएस दीपम सेठ और डॉ.पीवीके प्रसाद का नाम शामिल है। साथ ही 1996 बैच के अभिनव कुमार जोकि इस वक्त कार्यवाह डीजीपी का काम संभाल रहे हैं, 1997 बैच के अमित सिन्हा, वी मुरूगेशन और संजय गुंज्याल का नाम शामिल है।
कयास इस बात के लगाये जा रहे हैं कि मुख्य मंत्री की पहली पंसद अभी भी अभिनव कुमार बने हुये हैं ऐसे में उनके नाम पर ही अंतिम मुहर लग सकती है।