क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक मुकाबला, डबल टाई हो गया मैच
एक टीम ने विरोधी टीम को 20 ओवर में 126 रन का टारगेट दिया
विरोधी टीम चेज करने मैदान में उतरी मगर वो 126 के स्कोर तक ही पहुंच पाई
यानी मैच टाई हो गया
इसके बाद सूपर ओवर हुआ… और ऐसा रोमांचकारी सूपर ओवर हुआ जिसके बारे में क्रिकेट फैंस ने सपने में भी नहीं सोचा था, क्योंकि सूपर ओवर का मुकाबला भी टाई हो गया।
जी हां क्रिकेट इतिहास डबल टाई हुआ है, ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में चल रही वुमेंस बिग बैश लीग के तहत हुआ है। जहां आज बेलेरिव ओवल, होबार्ट में सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले खेलते हुये 19 ओवर 2 गेंदों में 126 रन बनाये और 127 का टारगेट सेट किया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवर में 126 रन ही बना सकी। यानी मैच टाई हो गया।
इसके बाद बारी आई सूपर ओवर की।
सूपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये सिडनी सिक्सर्स ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाये और टारगेट दिया 16 रन का।
जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम भी 6 गेंदों में केवल 15 रन ही बना सकी यानी सूपर ओवर भी टाई हो गया। हालांकि आखिरी की तीन गेंदों पर 13 रन चाहिए थे और पर्थ स्कॉर्चर्स की मिकायला ने लगातार तीन चौके भी जड़े मगर केवल 12 रन बन पाये।
इसके बाद दोनों टीमों को बराबर अंट बांट दिये गये।