फंदे में फंसे लेपर्ड का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
तराई पूर्वी वन विभाग हल्द्वानी के अंतर्गत खटीमा उपवन प्रभाग के अंतर्गत भगचुरी फॉर्म में गेहूं के खेत में फंदे में फंसे लेपर्ड का वन विभाग ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया. दरअसल खटीमा उपप्रभाग के अंतर्गत भगचुरी फार्म में कल रात्रि एक लेपर्ड गेहूं के खेत में फंदे में फस गया जिसको स्थानीय ग्रामीण के द्वारा देखा गया और तुरंत वन विभाग को सूचित किया गया जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खेत पर बने फंदे पर फंसे लेपर्ड को वन विभाग की टीम के द्वारा सफलतापूर्वक निकाला गया.
एसडीओ सचिता वर्मा के अनुसार लेपर्ड सुरक्षित है उसको किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है और लेपर्ड नर है, वहीं दूसरी ओर सुरई रेंज के अंतर्गत सरपुरा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र से लगे जंगल के किनारे दो भालूओ को ग्रामीणो के द्वारा देखा गया जिसमें ग्रामीण में दशहत का माहौल है इस पर एसडीओ वन विभाग सचिता वर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को सतर्कता की आवश्यकता है कोई भी जंगल में न जाए और वन विभाग द्वारा इस पर मुनादी करा दी जाएगी