पीआरडी जवान की शिकायत पर शासन सख्त, विशेष सचिव खेल ने बिठाई जांच, सीएम के सामने उठाया था मामला
प्रांतीय रक्षक दल के स्थापना दिवस कार्यक्रम में सीएम धामी के सामने पीआरडी जवानों ने लंबित मांगों को लेकर नारेबाजी की। जिसके बाद अब शासन इस पर गंभीर है। मामले में विशेष सचिव खेल एवं युवा कल्याण अमित सिन्हा ने जांच बैठा दी है। साथ ही सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि जांच में अनुशासनहीनता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि देहरादून में पीआरडी जवानों ने एक कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों की पोल खोल दी थी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे थे। और जैसे ही पीआरडी जवानों को सीएम के पास जाने का मौका मिला उन्होंने एक-एककर विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अधिकारियों के रवैये की पोल खोल दी। पीआरडी जवानों ने सीएम को बताया कि कैसे विभाग के उच्च अधिकारी जवानों के उत्पीड़न कर रहे हैं। उनकी लंबित मांगे हैं जिनकी सुनवाई नहीं हो रही।
पीआरडी जवानों जैसे ही अपना दुखड़ा सीएम को सुनाया और उनकी पोल खुलने लगी तो वहां मौजूद तमाम अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये। हालांकि सीएम ने पीआरडी जवानों की पूरी बातें सुनी और उसके निराकरण के लिये तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया था। अब इस मामले में शासन स्तर पर जांच बिठा दी गई है।