दो मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर घोषित हुई तिथि
आज महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई . पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हुई है।
आचार्य ने पंचांग गणना के अनुसार मंदिर के कपाट खुलने की तिथि व समय घोषित किया है। बता दें कि ओंकारेश्वर मंदिर में सुबह छह बजे से पूजा-अर्चना शुरू हुई। बाबा केदार को बाल भोग, महाभोग लगाते हुए आरती की गई। इसके उपरांत रावल भीमाशंकर लिंग की मौजूदगी में श्री केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खोले जाने की तिथि घोषित की गई। और इसी के साथ केदारनाथ के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों का इंतजार भी खत्म हुआ.
बता दें कि 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलेंगे. बद्रीनात धाम के कपाट 4 मई खुलेंगे वहीं आज केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी घोषित कर दी गई है 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेने जा रहे है. … और इसी के साथ इस साल चारधाम यात्रा शुरु होने जा रही है…