इस दिन खुलेंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, जानिए समय और तारीख
देहरादून- चारधाम यात्रा वर्ष 2022 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का समय तय हो गया है। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई शुक्रवार प्रात 6 बजकर 25 मिनट पर खुलेंगे। पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में आज केदारनाथ रावल ने कपाट खुलने की घोषणा कर दी है। प्राचीन परपंरा के तहत महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है। केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान भैरवनाथ की 2 मई को पूजा-अर्चना की जाएगी। बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से प्रस्थान कर 3 मई को फाटा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा। 4 मई को को गौरीकुंड और 5 मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। और 6 मई को सुबह 6.25 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।