प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय कर दी गई है। बदरी-केदार मंदिर समिति के वेदपाठी, आचार्य और हक-हकूकधारियों की मौजूदगी में आज पूजा-अर्चना, पंचाग गणना के बाद कपाट खुलने की तारीख का एलान किया गया। पंचांग गणना के मुताबिक 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर आम श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे। इससे पहले 20 अप्रैल को भैरवनाथ पूजा की जाएगी। 21 अप्रैल को भगवान केदार की चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर से प्रस्थान करेगी और रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी। 22 को फाटा, 23 अप्रैल को गौरीकुंड में विश्राम करेगी। 24 अप्रैल को डोली गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना होगी। 25 अप्रैल 2023 को 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे।
चलिये अब आपको बतातें हैं कि इस यात्रा सीजन में कब कब किस धान के कपाट खुलेंगे-
सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे – गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल 2023
यमुनोत्री धाम के कपाट भी – 22 अप्रैल 2023
केदारनाथ धाम के कपाट- 25 अप्रैल 2023
बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल 2023 को खुलेंगे।