केदारनाथ धाम के इतिहास का सबसे बड़ा रिकार्ड, एक महीने में 7 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री पहुंचे
जिस संख्या में श्रद्धालु इस बार इस बार चारधाम यात्रा में पहुंच रहे हैं उसे देखकर लगता है कि चारधाम यात्रा में इस बार तीर्थ यात्रियों की संख्या सारे रिकार्ड तोड़ देगी। केदारनाथ धाम में तो पहला रिकार्ड बन चुका है। यहां यात्रा शुरू होने के पहले महीने में जितने यात्री पहुंच चुके उतने केदारनाथ के इतिहास में पहले कभी नहीं पहुंचे।
आइए आपको बताते हैं कि चारधामों में एक महीने के भीतर किसी धाम में कितने तीर्थ यात्री पहुंचे हैं-
चारधाम यात्रा में अब तक सबसे ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं। एक माह में केदारनाथ में रिकॉर्ड 7 लाख 48 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। वहीं, बद्रीननाथ धाम में अब तक 4 लाख 72 हजार, यमुनोत्री धाम में 3 लाख 46 हजार और गंगोत्री धाम में 3 लाख 39 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। कुल मिलाकार चारों धामों में अब तक दर्शन के लिये पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा 19 लाख से उपर पहुंच गया है।
जिसे देखकर लगता है कि इस बार यात्रा समाप्ति तक रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंचेंगे। 2022 में 46 लाख 29 हजार यात्री चारधाम पहुंचे थे। जबकि पिछले साल 2023 में 56 लाख यात्री चारधाम पहुंचे थे।