उत्तराखंड में हर ओर बाघ और गुलदार का आतंक, देहरादून के सिंगली गांव में गुलदार ने नन्हे बच्चे को बनाया निवाला
देहरादून के राजपुर क्षेत्र के सिंगली गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। बीते दिने गुलदार एक घर के आंगन से चार साल के बच्चे का उठा लिया और बाद दूसरी सुबह पुलिस के बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इसके बाद से ही इलाके में दशहत का माहौल है। वन विभाग ने इस इलाके में जगह-जगह कैमरे और पिंजरे लगा दिये हैं मगर अभी तक गुलदार का कोई नामों निशान नहीं मिला है।
आपको बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में जगह-जगह बाघ और गुलदार का आतंक छाया हुआ है। पौड़ी जिले के लोग गुलदार की दहशत में जी ही रहे हैं, इधर नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में भी बाघ ने आतंक मचा रखा है। यहां अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। अब देहरादून के आस-पास भी गुलदार की दहशत बढ़ती जा रही है।